पनीर साग रेसिपी पंजाब की फेमस रेसिपी में से एक है. जो पंजाब में सबसे अधिक पसंद की जाती है. सर्दियों के मौसम में पनीर साग रेसिपी खाने का अपना अलग ही मजा है. हरे भरे साग को पनीर के साथ बनाया जाए तो उसका ज़ायका और बढ़ जाता है. आज हम आपको साग को पनीर के साथ बनाने की रेसिपी बता रहे है.
पनीर साग रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- Ingredients For Saag Paneer Recipe
सरसों के पत्ते- 250 ग्राम
मूली के पत्ते- 2 – 3 मूली के पत्ते
पालक- 250 ग्राम
मेथी- 125 ग्राम
हरा धनिया- 50 ग्राम
हरी मिर्ची- २ मिर्च
जीरा- 1 छोटा चम्मच