मिनी आलू समोसे किसी भी पार्टी या फिंगर फ़ूड के रूप में परोसे जाते हैं. ये समोसे जल्दी बनते भी हैं और खाने में भी बहुत स्वादिस्ट होते हैं.जब कुछ बहार का खाने का मन करे तो समोसे ही पहले याद आते हैं और बच्चों को भी आलू के समोसे बहुत पसंद आते हैं|
आलू के मिनी समोसे बनने के लिए आवश्यक सामग्री- Ingredients for Potato Stuffed Mini Samosa
समोसे के आटे के लिए सामग्री-
मैदा- 1 .5 कप (200 ग्राम )
घी- 2 टेबल स्पून (40 – 50 ग्राम)
नमक- 1 / 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
समोसे में स्टफिंग भरने के लिए-
आलू- 3 (200 ग्राम ) उबले हुए